Hanuman Jayanti 2020: Wishes, messages, SMS, quotes

प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव या हनुमान जयंती 08 अप्रैल दिन बुधवार को है । हालांकि, इस दौरान कोई सार्वजनिक आयोजन तो नहीं हो सकेंगे लेकिन भक्त घर रहकर हनुमान जयंती के जन्मोत्सव को मना सकते हैं। हनुमान जी को भयनाशक भी माना जाता है। वर्तमान समय में महामारी के खतरे से हर व्यक्ति में डर का वातावरण है, ऐसे में भगवान हनुमान का स्मरण करना चाहिए। आप भी अपने दोस्तों को इन भक्तिमय संदेशों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं-
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभु मैं तो आया हूं शरण तिहारी।
मुझ पर दया करना,
तेरी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं
श्रीराम,जिनके मन में है
श्री राम जिनके तन में
जग में सबसे हैं वो बलवान,
मेरे प्यारे मेरे हनुमान।
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं
जन्म दिवस हैं राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार।
करूं मैं विनती तुमसे बारंबार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
Check out some beautiful Hanuman Jayanti cards and best Hanuman Jayanti messages for your dear ones.
1,600 total views, 7 views today
Leave a Reply